बीजापुर। गंगालूर थाने इलाके में 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. जिले में संचालित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गंगालूर और डीआरजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 1.10 लाख का इनामी दुर्दान्त नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.
‘लाल आतंक’ पर करारा प्रहार
दरअसल, जनताना सरकार अध्यक्ष लच्छु पूनेम को गिरफ्तार किया गया है. ये कुख्यात नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण और बम विस्फोट की घटना में शामिल था. पुलिस को लंबे समय से लच्छु पूनेम की तलाश थी. आखिरकार पुलिस के हत्थे नक्सली चढ़ गया.
2 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक गंगालूर थाना के उसूर इलाके नक्सली सुद्धु ताती को गिरफ्तार किया गया, जिसपर 2 स्थाई वारेन्ट भी लंबित हैं. इसके पहले कई वारदातों में शामिल था. पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बुधवार को सुकमा जिले के एर्राबोर थाना और भेज्जी थाना क्षेत्रों में 6 नक्सली गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 4 नक्सली भेज्जी में और दो सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल थे. इसके अलावा 2 नक्सली एर्राबोर में हुई आगजनी की घटना में शामिल थे. सभी नक्सलियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है.
ओडिशा पुलिस सरेंडर करने पर देगी इनाम
ओडिशा के मलकानगिरी में कोरोना संक्रमण के चलते एसपी ऋषिकेश दयानंद खिलारी ने नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील की है. एसपी ने कहा कि सरेंडर वाले नक्सलियों पर मामला दर्ज नहीं होगा. उन्हें बेहतर इलाज के साथ उनकी इनामी राशि दी जाएगी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक