शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का ऑपेरशन क्लीन अभियान जारी है. ऑपरेशन क्लीन के तहत फिर से कार्रवाई की गई है. गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. आजाद चौक और उरला सीएसपी ने कार्रवाई की है.

2 नशे के सौदागर गिरफ्तार

राजधानी रायपुर को नशा मुक्त करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के द्वारा छेड़े गए अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई की गई है. एक व्यक्ति बाइक से पठारीडी से उरला की ओर आ रहा था. तभी चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई.

गांजा बरामद

कबीरनगर और उरला थाना इलाके से 2 गांजा तस्करों की गिरफ्तारी की गई है. एक आरोपी के पास से एक थैले में 10 पैकेट गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 80 हजार रुपये है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी के कब्जे से 1000 रुपये भी बरामद किया गया है. आरोपी का नाम किशन जगत है, जो दुर्ग के कुम्हारी का रहने वाला है. जबकि एक और आरोपी के पास से गांजा बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. आजाद चौक और उरला सीएसपी ने कार्रवाई की है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक