शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में लोन दिलाने का झांसा देकर महिला डॉ. से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम ने दिल्ली से ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर ठगों के कब्जे से कई मोबाइल, 7 कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किया है.

टिकरापारा थाने में महिला ने रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज कराई थी, मोबाइल फोन में अलग – अलग एप के माध्यम से ऑनलाइन कुल 55,000/- रुपये लोन लिया गया था. एप के माध्यम से ऑनलाइन लोन की रकम अदा कर दिया गया. कुछ दिनों बाद प्रार्थिया के रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों को अज्ञात आरोपियों द्वारा अलग – अलग मोबाइल नंबरों से उनके मोबाइल फोन में फोन कर पैसे की मांग कर गाली गलौज की.

इसके साथ ही अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थिया को भी प्रतिदिन नए – नए मोबाइल नंबरों से फोन, मैसेज एवं ब्लैक मेल कर पैसों की मांग की जा रहीं थी, जिस पर प्रार्थिया द्वारा अलग – अलग तारीखों और किश्तों में कुल 3,93,998/- रूपये आरोपियों द्वारा दिए गए नंबरों में ऑनलाइन जमा किया.

उक्त रकम जमा करने के बाद भी अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थिया एवं उसके रिश्तेदार एवं परिचितों को अलग – अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर पैसों की मांग की जा रहीं थी, जिस पर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 234/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर कार्रवाई तेज की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी, प्रभारी ए.सी.सी.यू. और थाना प्रभारी टिकरापारा रायपुर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया.

पुलिस ने पतासाजी के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम कुंदन सिंह और राहुल बड़वाल होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा कुंदन सिंह एवं राहुल बड़वाल से कड़ाई से पूछताछ करने दोनों के द्वारा उक्त घटना को कारित करने के अलावा देश भर में ऑनलाइन लोन एप के माध्यम से अनेक लोगों को अपना शिकार बनाते हुए करोड़ों रूपये की ठगी करना स्वीकार किया.

इन एप्लीकेशन से ठगी

आरोपियान कैश होल, कैश गुरू, क्रेडिट बस, शार्प लोन, स्काई लोन, फाॅस्ट रूपी, पैसा वाला, कैश गोल, ब्राइट मनी, फलाई लोन, रूपी स्प्री, रूपी कैश, बस रूपी, ईजी बोरल, हैलो रूपी, लक्की रूपी, क्रेड़िट वन, आई रूपी, लोन लिंक एवं इंडियन मनी, रूपी क्वाईन, गो लोन, ऑनलाइन लोन, हैण्ड कैश, डिस्कवर लोन, एक्सप्रेस लोन, मे-लोन, सन कैश, ऑनस्ट्रीम लोन, बेल आॅन लोन, सपोर्ट लोन, ड्रीम लोन, कैश पाॅकेट, सन्नी लोन, मेंडी लोन, गो टू कैश एवं ओ बी कैश नामक एप के माध्यमों से लोगों को अपना शिकार बनाकर पैसों की वसूली करते हैं.

गिरफ्तार आरोपियों से इस चैन में जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है. गिरफ्तार आरोपियों में कुंदन सिंह, जो उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिला का रहने वाला था. राहुल बड़वाल को भी गिरफ्तार किया गया है.

इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट से प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, महेन्द राजपूत आऱ. नोहर देशमुख, जसवंत सोनी, विजय पटेल, हिमांशु राठौड़, म.आर. बबीता देवांगन, थाना टिकरापारा से उपनिरीक्षक भीखम प्रसाद टण्डन, थाना तेलीबांधा से सउनि. संजय राम भगत तथा थाना डी.डी. नगर से सउनि. पुसउ राम धर्मवंशी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus