शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में अब लोग कारोबारियों को लूटने के लिए नए-नए तरकीब अपना रहे हैं. धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने के लिए महिलाओं का सहारा लिया जा रहा है. शातिर ठग कारोबारियों को विश्वास में लेकर सरेआम ठगी का शिकार बना रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला रायपुर में देखने को मिला. जहां बड़े शातिराना तरीके से ठग ने शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा कारोबारी को लाखों रुपये का चूना लगाया है. प्लानिंग इतनी खतरनाक थी कि कोई भी इनके इमोशनल कार्ड में फंस जाए. जालसाज ने जिस तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया और खुद को बचाने के पैतरे निकाले हैं, उससे खाकी भी हैरान है.

कपड़ा कारोबारी लाखों रुपये की ठगी

दरअसल, ये पूरी वारदात रायपुर के पंडरी स्थित देवेन्द्र नगर इलाके का है. जहां MM साड़ी शोरूम के संचालकों के साथ 22 लाख 82 हजार 430 रुपये की धोखाधड़ी की गई. संचालकों के मुताबिक, शातिर ठग अजय संचेती अपने साथी नवीन पटवा और अन्य महिलाओं के साथ मिलकर छलपूर्वक सामान लेकर पूरी वारदात को अंजाम दिया. जिसकी लिखित शिकायत अब देवेंद्र नगर थाने में की गई है.

इस मामले में शोरूम संचालक निशांत धाड़ीवाल ने बताया कि 30 जून की दोपहर शातिर ठग अजय संचेती और उसके अन्य साथी दुकान में पहुंचे थे. इसके बाद अजय संचेती ने कहा कि हमारे परिवार में कुछ शादियां हैं, इस कारण हमें कपड़ों की खरीदारी करनी हैं. इसके बाद अजय संचेती और उसके साथियों द्वारा लगभग 22 लाख 82 हजार 430 रुपये की खरीदी की गई. उन्होंने कहा कि जब खरीदारी होने के बाद अजय संचेती से कपड़ों की रकम मांगी गई, तो संचेती ने घर से चेक बुक मंगाने का हवाला दिया. इसके बाद कहा कि मेरे साथियों को जाने दीजिए, मैं कुछ ही देर में चेक के माध्यम से भुगतान कर दूंगा.

निशांत धाड़ीवाल ने बताया कि चेक बुक का इंतजार करते-करते दुकान बंद करने का समय आ गया, लेकिन अजय संचेती भुगतान नहीं किया. इसके बाद मुझसे कहा कि मैं बाहर खड़ा हूं, जैसे ही चेक आता है, मैं आपको भुगतान कर दूंगा, लेकिन अजय ने टाल मटोल करते हुए कोई भुगतान नहीं किया. इतना ही नहीं शातिर ठग मौके से भी फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित को धोखाधड़ी का आभास हुआ, जिसके बाद मामले की शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की गई.

इतना ही नहीं शातिर ठग सजय संचेती कपड़ा कारोबारी को चूना लगाने के बाद पुलिस के पास प्रार्थी के खिलाफ आवेदन भी दिया, जिसमें बताया कि कपड़ा कारोबारी को उसने दो वर्ष पहले दस लाख रुपए उधार दिया था. उधार की रकम मांगने पर कारोबारी पर मारपीट का आरोप लगाया है.

इस मामले में सिविल लाइन थाना के सीएसपी नसीर सिद्दीकी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. देवेंद्र नगर थाना प्रभारी को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जांच के बाद उक्त आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िए- BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात, एक और युवक को बदमाशों ने किया घायल

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक