CG Crime News : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीमार पुलिस उप-निरीक्षक का तंत्र-मंत्र से इलाज का झांसा देकर 2 लाख से अधिक की ठगी मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो महिलाएं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला डौंडी थाना इलाके का है.


दरअसल, प्रार्थीया धनेश्वरी ठाकुर (ग्राम खैरवाही, थाना डौंडी) ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके लकवा-ग्रस्त पति के इलाज के नाम पर तांत्रिकों ने धोखाधड़ी की। उन्होंने कहा कि एक महिला तिखुर बेचने के लिए घर आई. इस दौरान उसने दावा किया कि उसका परिचित बैगा (जादू-टोना करने वाला व्यक्ति) पूजा-पाठ के जरिए उसके पति को ठीक कर देगा. कुछ दिन बाद अज्ञात दो महिला एक पुरूष प्रार्थीया के घर आकर पूजा पाठ के लिए नारियल, अगरबत्ती, दिया रखवाकर पूजा पाट किया. आरोपियों ने उनसे कहा कि पूजा में पैसा रखोगे तब पूजा फलित होगा नहीं तो सब अनर्थ हो जायेगा. इसके बाद प्रार्थीया ने घर में रखे 1,67,000 रुपए रख दिए, फिर में सोने-चांदी के मंगलसूत्र और पायल अन्य भी पूजा स्थल पर रख दिया. रकम और जेवरात वापस कर दिए जाएंगे कहा और अपनी बातों में उलझा लिया, जिसके बाद वह वहां से निकल गए.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने 480/2025 धारा 318(4),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया. जांच के दौरान पुलिस ने दो महिला और एक पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया. इसके बाद आरोपियों के कब्जे में 92,000 नगद और सोने-चांदी के जेवर सहित मोबाइल फोन बरामद किया. जिन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
(1) रवि नेताम पति नरेश नेताम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा थाना पुरूर जिला बालोद
(2) रीना नेताम पिता जयमल मण्डावी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा हाल पुरूर आंनदपुर राइस मिल के पास थाना पुरूर जिला बालोद
(3) पदमा मण्डावी पति जयमल मण्डावी उम्र 50वर्ष निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा थाना पुरूर जिला बालोद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

