शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के अनलॉक होते ही शहर में चोर, बदमाश, और चाकूबाज अपना सिर फिर से उठाने लगे हैं. शहर में आए दिन चाकूबाजी, हत्या और लूट की वारदात हो रही है, लेकिन पुलिस ने चाकूबाजों पर नियंत्रण कसने की ठान ली है. रायपुर पुलिस चाकूबाजों के खिलाफ ‘तस्दीकी अभियान’ तेज कर दी है. एसएसपी अजय यादव के नेतृत्व में सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों ने योजना तैयार कर अवैध रूप से खंजर लेकर घूमने और बिक्री करने वालों की पतासाजी में जुटी हुई है.
69 नाबालिगों ने ऑर्डर किया चाकू
पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन शाॅपिंग साइट्स जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साइट से धारदार चाकू मंगाने वालों पर नजर रखकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. रायपुर जिले में 340 लोगों ने साल 2018-19 में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खंजर आर्डर कर मंगाया था. इस अभियान के तहत अलग -अलग थानों से कुल 133 नग चाकू जमा कराया गया है, जिनमें 69 नाबालिक बच्चों द्वारा भी चाकू मंगाया गया है. बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाइश दी जा रही है. साथ ही खंजर जमा कराया जा रहा है.
133 बटनदार चाकू जब्त
इस अभियान में चौकाने वाली बात ये है कि ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले 69 नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं. नाबालिग बच्चों से खंजर जमा करा लिया गया है. बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाइश दी जा रही है. पुलिस के तस्दीकी अभियान से डर कर कुछ लोगों ने चाकूओं को तोड़ दिया है. कुछ लोगों ने चाकू को तालाब और अन्य स्थानों पर फेक दिया है. ऐसे लोगों से लिखित में जानकारी भी ली जा रही है.
सूची में नामित लगभग 50 अन्य व्यक्तियों से संपर्क किया गया है, जो लाॅकडाउन होने के कारण रायपुर से बाहर चले गए थे. वह भी कुछ दिनों बाद रायपुर आकर चाकू जमा करेंगे. सूची में नामित कुछ लोगों के मोबाइल नंबर बंद बता रहे हैं. उनके संबंध में भी तकनीकी विश्लेषण कर उनसे संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
खंजर की तस्दीकी अभियान की परिजनों ने प्रशंसा की है. अपने बच्चों के साथ स्वयं थाना आकर खंजर जमा करा रहे हैं. अवैध रूप से धारदार चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही ऑनलाइन शाॅपिंग साइट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साइट से धारदार चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस नजर रखी जा रही है.
देखें वीडियो-
बता दें कि रायपुर पुलिस आम जनता से अपील कर रही है. ऑनलाइन शाॅपिंग साइट्स से बटनदार, धारदार चाकू/गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाए. चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सके. रायपुर पुलिस का चाकू की तस्दीकी अभियान लगातार जारी रहेगा.
- read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक