रायपुर। राजधानी के भाटागांव शराब दुकान के बाहर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक शराब दुकान के बाहर पॉकेटमारी के विवाद को लेकर हत्या का गई थी. पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है.
हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से 2 धारदार चाकू की बरामदगी की गई है. आरोपी दयाराम साहू, मिथलेश, खिलेश्वर वर्मा, आनंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुरानी बस्ती पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
धारदार हथियार से किए थे वार
पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. आरोपियों ने विकास शर्मा को लहूलुहान कर दिया था. पॉकेटमारी की बात को लेकर विवाद हुआ था. धारदार हथियार से विकास शर्मा पर वार कर सभी भाग गए थे. विकास शर्मा को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल लेकर गए थे. जहां डाॅक्टर्स ने विकास शर्मा को मृत घोषित कर दिया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया था. इसके बाद आरोपी खिलेश्वर वर्मा, दयाराम साहू, आनंद वर्मा और मिथिलेश क्षत्री को गिरफ्तार किया गया.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक