शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इतना ही नहीं प्रदेश में नशे का कारोबार भी उछाल में दिख रहा है. प्रदेश के अलग-अलग इलाके में नशे के सौदागर गिरफ्तार किए जा रहे हैं. इसी बीच राजधानी रायपुर में और रायगढ़ में भी गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

नशे पर नकेल 

दरअसल, रायपुर के तेलीबांधा इलाके में 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से 21 किलो गांजा और 83 हजार नगदी समेत एक कार की जब्ती की गई है. जब्त गांजे की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताया जा रहा है.

पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा

तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि तीन तस्कर कार से गांजा लेकर जा रहे थे, तभी पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा. आरोपियों में निखिल यादव, मनीष सिंह और जितेंद्र दास को गिरफ्तार किया गया है. इसके पहले भी कई मर्तबा कार्रवाई की गई है.

बता दें कि रायगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है. कार से गांजे की तस्करी करते 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. तस्करों के पास से 52 किलो गांजा और कार जब्त किया गया है. डोंगरीपाली पुलिस ने कार्रवाई की है.