मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी. मड़ई मेला में मुर्गा लड़ाई कराने के दौरान एक युवक जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला मानपुर थाना क्षेत्र के कोतरी गांव का है. 

मानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर ध्रुव ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि नेडगांव निवासी वीरेंद्र धुर्वे (आरोपी) और ग्राम कोतरी निवासी सुरेन्द्र पुरामे (पीड़ित) कोतरी गांव में आयोजित मेले में मुर्गा लड़ाई का खेल खेल रहे थे. इसी दौरान हार-जीत को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई और आरोपी ने मुर्गे के पैर में लगी धारदार चीज से युवक के पेट पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. औजार की धार से सुरेन्द्र पुरामे का पेट फट गया तथा पेट के कुछ अंदरूनी हिस्से भी बाहर निकल आए. जिसके बाद सुरेन्द्र को मानपुर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए पीड़ित को गंभीर हालत में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.  

इस घटना के अगले दिन पीड़ित के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसपर पुलिस ने धारा 109 (1), 118 (1) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.