राजनांदगांव। जिले के सल्हेवारा पेट्रोल पंप में हुई 5 लाख 81 हजार रूपयों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार है. 1 अगस्त की दरमियानी रात को बृज पेट्रोल पंप की तिजोरी सहित 5 लाख 81 हजार रूपयों की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी, जिसपर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
पेट्रोल पंप में चोरी
पुलिस ने बताया कि धनश्याम शर्मा ने चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. सीसीटीवी फुटेज में आए हुलिया के आधार पर ग्राम मंडई के दीपक शांडिल्य के हुलिया से मिलते जुलते होने और उसके एक दिन पूर्व पेट्रोल पंप में आने पर पुलिस ने इसी दिशा में छानबीन किया.
पुलिस ने संदेही दीपक शांडिल्य और उसके भाई देवेन्द्र शांडिल्य को थाना बुलाकर पूछताछ किया. कडा़ई से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने बड़े पिता जी के लड़के अनुराग शांडिल्य के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
दीपक शांडिल्य ने पुलिस को बताया कि साल्हेवारा के बृज पेट्रोल पंप में उसका बहुत कर्ज हो गया है. पेट्रोल पंप वाले उसे फोन करके पैसा लौटाने बार -बार परेशान करते थे. तब तीनों ने मिलकर योजना बनाई की बृज पेट्रोल पंप की तिजोरी को तोड़कर पैसे चोरी कर लेंगे. इसके बाद उन्होंने मेडिकल स्टोर्स से ग्लब्स लिया. अपने पास रखे स्कॉर्फ से चेहरा बांधकर प्लान के मुताबिक 1 अगस्त की रात पेट्रोल पंप पहुंचे और तिजोरी लेकर फरार हो गए.
इसके बाद बालाघाट जाकर लोहे काटने के कटर से तिजोरी को काट कर पैसे निकाल लिए. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त औजार और वाहन को जब्त किया है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे का कहना है कि आरोपी एक संभ्रांत परिवार से हैं, अपनी जरूरतों को पूरा करने पेट्रोल पंप से लिए गए कर्ज की अदायगी को लेकर उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने चोरी किए गए रकम आपस में बांट लिया था.
पुलिस ने आरोपियों के द्वारा चोरी किए कुल रकम 5 लाख 81 हजार रूपये में से 4 लाख 24 हजार रुपये बरामद किया है. ईश्वरी के मामले में पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी दीपक शांडिल्य, 22 वर्षीय आरोपी देवेन्द्र कुमार शांडिल्य को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अनुराग शांडिल्य पुलिस की गिरफ्त से अभी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक