शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पर्यावरण और नगरीय प्रशासन विभाग में राजस्व उप निरीक्षक पद पर नौकरी दिलाने का झांसा ठगी की गई है. शातिर ठग ने 5 लोगों से 5 लाख रुपए ठगे हैं. आरोपी राजेश सिंह राणा ने कई लोगों को शिकार बनाया है. ये पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, आरोपी राजेश सिंह राणा ने पर्यावरण एवं नगरीय प्रशासन विभाग में राजस्व उपनिरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में उरला पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र सिंह राणा के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी भोपाल का रहने वाला है. पिछले एक साल से सरोरा में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था. इसी दौरान उसने आधा दर्जन बेरोजगारों से खुद को नगरीय प्रशासन विभाग में होने की बात कहकर नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए हैं. वहीं मामले में दिलचस्प बात ये है आरोपी की पत्नी ने उसके गुम होने की भी शिकायत थाने में दी है.
Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea…
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक