शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के शराब भट्टियों में ओवर रेटिंग की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच राजधानी रायपुर से लगे ट्रांसपोर्ट नगर देशी शराब दुकान में ओवर रेट का खेल जोरों से चल रहा था. ट्रांसपोर्ट नगर देशी शराब दुकान में कर्मचारियों द्वारा ओवर रेट में ग्राहकों को शराब बेची जा रही है. आबकारी विभाग को सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई है. ओवर रेटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अधिकारियों ने तीन सेल्समेन पर की कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक ओवर रेट का बड़ा खेल ट्रांसपोर्ट नगर देशी दुकान में चल रहा था. कई ग्राहकों ने शराब दुकानदार पर आरोप लगाया है कि ट्रांसपोर्ट नगर देशी दुकान में ओवर रेट को लेकर विरोध करने पर गाली गलौज की जाती है.

देशी भट्टी में चल रहा था ओवर रेटिंग का खेल

ट्रांसपोर्ट नगर देशी दुकान दुकान से शराब लेने वालों के मुताबिक 90 रुपये में मिलने वाले मसाला को 100 रुपये में बेचा जा रहा है. 80 रुपये वाले प्लेन को 90 रुपये में बेचा जा रहा है. इसका विरोध करने पर गाली गलौज की जा रही है. आरोप है कि क्षेत्रीय नेताओं का भी इसमें समर्थन है. सभी के मिलीभगत से सारा खेल चल रहा है.

मामले में लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर शिवम मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान अधिकारी भी कार्रवाई की बात कहते हुए मामले को टाल दिए. वहीं कार्रवाई की अगर बात करें, तो अधिकारियों का कारनामा सुनकर आप भी कहेंगे, वाह सर क्या किया है आपने. किसी को बचाने के लिए किसी पर गाज गिरा दी.

बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर देशी दुकान दुकान में ओवर रेटिंग मामले में सुपरवाइजर पर कार्रवाई करनी थी, जिसके आदेश पर शराब की ओवर रेटिंग का खेल चल रहा था, लेकिन अफसरों का कारनामा तो देखिए जरा. आरोपी बनाकर कई सेल्समेन्स को काम से निकाल दिया है, जबकि कार्रवाई सुपरवाइजर पर होनी चाहिए थी.

देखिए वीडियो-

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक