हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है. बीते 3 महीने से आरोपी फरार था. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी मोहम्मद मुजाहिद को अरेस्ट किया है. जबकि एक आरोपी अब भी फरार है.
इसे भी पढ़ें: राजधानी में हुई चाकूबाजी, वारदात में नाबालिग लड़के की मौत…
सिविल लाइन टीआई आरके मिश्रा ने बताया कि 12 दिसंबर 2020 को शंकर नगर में कुछ लड़के आपस मे झगड़ा कर रहे थे. इसी बीच धनसाय मरावी नाम के युवक की बाइक सड़क किनारे खड़ी थी. झगड़ा करते आरोपी मुजाहिद, विक्की छुरा और दद्दू ने उसकी बाइक को नीचे दिरा दिया था.
बाइक को लेकर हुआ था विवाद
टीआई ने बताया इससे धनसाय मरावी तीनों लोगों से गाड़ी गिराने को लेकर पूछा कि मेरी गाड़ी क्यों गिरा दिए हो. इस बात को लेकर तीनों लोग आग बबूला हो गए. तीनों आरोपी बाइक वाले लड़के से विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों आरोपियों ने चाकू से धनसाय और उसके साथी गौतम साहू पर वार कर दिया.
तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी पुलिस
टीआई आरके मिश्रा ने कहा कि दोनों लड़के जानलेवा हमले में घायल हो गए थे. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच घायलों ने पुलिस से वारदात की शिकायत की थी. तब से पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. इनमें से एक आरोपी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.
आरोपी विक्की छुरा अब भी फरार
बता दें कि मुख्य आरोपी मुजाहिद को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी डीडीनगर इलाके में छुपकर बैठा था. इसमें से एक आरोपी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. वारदात में शामिल एक और आरोपी विक्की छुरा अब भी फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. जल्द ही फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.