बस्तर। जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है. इस मुहिम के तहत पुलिस ने 6 महीने में अब तक 37 आरोपियों को हिरासत में लिया है. साथ ही इनके पास से 750 किलो से अधिक गांजा अलग-अलग इलाकों से जब्त किया है.
लग्जरी गाड़ियों से 750 किलो गांजा बरामद
बस्तर पुलिस के मुताबिक जब्त गांजे की कीमत 37 लाख 50 हजार रूपये है. साथ ही कई लग्जरी वाहनों को भी जब्त किया गया है. आरोपियों के पास से 750 किलो से अधिक गांजा अलग-अलग इलाकों से जब्त किया गया है. ये गांजा तस्कर बड़े शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं.
दरअसल, बस्तर पुलिस को लगातार ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर से गांजा तस्करी करने की शिकायत मिलती रहती है, जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर 6 महीने में 750 किलो से अधिक गांजा अलग-अलग मामलों में जब्त किया है. साथ ही 37 आरोपियों को भी अपने हिरासत में लिया है, जिसमें अधिकतर आरोपी उत्तर प्रदेश और ओडिशा के हैं.
गांजे के साथ पुलिस ने कई लग्जरी वाहनों को भी जब्त किया है. बस्तर पुलिस लगातार अपनी सूचना तंत्रों को मजबूत करने का काम कर रही है, ताकि कोई भी गांजा तस्कर ओडिशा राज्य से बाहर ना ले जा सकें. साथ ही सभी थानों को अलर्ट कर रखा जाता है, जैसे ही मुखबिर से सूचना प्राप्त होती तत्काल ही नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जाती है. साथ ही तस्करों को धर दबोचा लिया जाता है.
मामले में सीएसपी हेमसागर सिदार का कहना है कि ये कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. गांजा तस्करों पर लगाम लगाने हम प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए- BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात, एक और युवक को बदमाशों ने किया घायल
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक