मनोज यादव, कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आरोप है कि जामनीपाली में लकड़ी के अवैध परिवहन (Jamnipali for illegal transportation of wood) को लेकर बीजेपी के नेता ने वनकर्मियों से मारपीट (beating of forest workers) की है. इसको लेकर अब मामला थाने में पहुंच गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, ये वीडियो 28 जुलाई का बताया जा रहा है. जहां बीजेपी नेता और वनकर्मियों के बीच मारपीट हो रही है. वीडियो में वनकर्मी हरिनारायण बंजारे (BJP leader Jhamlal Sahu) और BJP नेता झामलाल साहू के बीच भी मारपीट हो चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि साहू बंजारे की पिटाई कर रहा है.

बता दें कि ये मामला उरगा थाना (Urga police station) अंतर्गत जमनीपाली के समीप एनएच क्रमांक 149 का है. जहां के पास से काटे जा रहे पेड़ की लकड़ी को चोरी कर ले जा रहे पूर्व जनपद सदस्य झामलाल साहू और अन्य साथियों के साथ वनकर्मियों से मारपीट हुई है.

आरोप है कि BJP नेता झामलाल साहू (BJP leader Jhamlal Sahu) ने वनकर्मी हरिनारायण बंजारे को जान से मार कर फेंक देने की धमकी दी है. वनकर्मी हरिनारायण बंजारे और विजेंद्र सिंह नेटी ने उरगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि झामलाल साहू बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष है.

उरगा पुलिस ने पूर्व जनपद सदस्य और साथियों के खिलाफ मारपीट के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वन कर्मचारी संघ ने कार्रवाई को लेकर उरगा पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. वन कर्मचारी संघ जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

देखिए VIRAL VIDEO-

जिला अस्पताल में 12 करोड़ का घोटाला: फरार चल रहे 3 आरोपियों पर 5-5 हजार इनाम घोषित, 13 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus