शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के गोगांव स्थित केरला तालाब में मिली युवक की लाश के मामले को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है. इस मामले में आरोपी माहेश्वर प्रताप सिंह को हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अवैध वसूली के विवाद के कारण आरोपी युवक ने अपने दुकान में बुलाकर हत्या कर दी. आरोपी पुलिस गिरफ्त में है.
भाजपा नेता के बेटे की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हरिश साहू गोगांव इलाके में अवैध वसूली करता था, जिसके कारण कुछ दिनों पहले पैसों के लेन देन में महेश्वर प्रताप सिंह और हरीश साहू का विवाद हुआ था. बीते दिनों हरीश साहू फिर से आरोपी के दुकान वसूली करने पहुंचा था. जहां आरोपी ने सीमेंट के पटिया से हरीश साहू के सिर पर वार कर दिया, जिसके कारण हरीश साहू की मौके पर ही मौत हो गई थी.
तैश में आकर कत्ल
युवक की मौत के बाद आरोपी लाश का हाथ-पैर बांधकर बोरे में भरकर केरला तलाब में फेंक दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही मृतक के शव की शिनाख्त की गई. मौके पर गुढ़ियारी थाने की टीम पहुंची, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी शव का जायजा लिया. पुलिस ने अपने मुखबिरों को एक्टिव किया तो दोपहर तक हत्यारे का पता चल गया.
आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया
बता दें कि गोगांव निवासी मृतक हरीश साहू भाजपा के ग्रामीण मंडल महामंत्री रवि साहू का पुत्र है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक