मनेंद्र पटेल, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां साले ने अपने जीजा की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। यह घटना पंचशील नगर बोरसी की है।

मृतक का नाम राजकुमार शेट्टी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब राजकुमार शेट्टी अपने साले के घर अमरूद तोड़ने पहुंचा था। इसी दौरान दोनों के बीच जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी साले ने पहले डंडे से हमला किया और फिर सिलबट्टा से सिर पर वार कर राजकुमार की मौके पर ही हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही पद्मनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
दुर्ग शहर एएसपी सुखनन्दन राठौर ने बताया कि अमरूद तोड़ने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। जीजा जब अपने साले के घर अमरूद तोड़ने आया हुआ था। इस दौरान आरोपी का कहना था कि तुम लोग आ करके पहले भी बंटवारा कर चुके हो और अब आ करके हमारे अमरूद को तोड़कर ले जा रहे हो। इस बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर साले ने जीजा की हत्या कर दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

