प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के बोडला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन दिनों से लापता 22 वर्षीय युवक की लाश आज दतिलहा मंदिर के पास जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


मृतक की पहचान विजय वर्मा ग्राम उसलापुर निवासी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, विजय 29 अक्टूबर से अपने घर से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वहीं आज सुबह ग्रामीणों ने दतिलहा मंदिर के पास जंगल में पेड़ से लटके हुए शव को देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही बोडला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, हालांकि मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

