कोंडागांव। जिले में युवती से शादी का झांसा देकर बलात्कार और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती का कई दिनों को परेशान कर रहा था. मामला दर्ज होते ही 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, फरसगांव थाना क्षेत्र में निवासरत पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी विशाल चौहान उम्र फरसगांव ने शादी का झांसा देकर 2 महीने तक जगदलपुर में अपने साथ किराये के मकान में रखकर कई बार उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया. उसके बाद शादी करने से इनकार कर उसके अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड कर वायरल किया. मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया. प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(ग), 66(घ), 66(ड.), 67, 67(क) पृथक से जोड़ी गई.
वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी विशाल चैहान को गिरफ्तार किया कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg