लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला की खून से लथपथ लाश घर के अंदर मिली है और उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही देवर ने की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है।


यह पूरा मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 का है। मृतका का नाम प्रीति सेमरे (35 वर्ष) बताया जा रहा है। वह दल्लीराजहरा स्थित 100 बिस्तर वाले अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग में स्वीपर के पद पर पदस्थ थी। पति की मृत्यु के बाद जुलाई 2024 में उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।
मां-बेटे के गांव जाने पर हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रीति अस्पताल में ड्यूटी करने आई थी। जिसके बाद आज उसकी लाश घर में मिली है। बताया जा रहा है कि प्रीति अपने 5 साल के बेटे और मां के साथ किराए के मकान में रहती थी। घटना के समय उनकी मां और बेटा गांव गए हुए थे। जब बुधवार को मां वापस लौटीं, तब जाकर यह सनसनीखेज मामला सामने आया। लाश देखकर बताया जा रहा है कि हत्या एक दिन पहले हुई है।
आरोपी देवर पुलिस हिरासत में
बताया जा रहा है कि जब मृतका की मां घर पर नहीं होती थी, तो मृतका का देवर अमन सेमरे अक्सर घर आया-जाया करता था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमन सेमरे को हिरासत में ले लिया है और घटनास्थल को सील कर दिया गया है। कल फॉरेंसिक के टीम के आने के बाद जांच होगी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस देवर से पूछताछ कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें