![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मनोज यादव, कोरबा। सतरंगा में पिकनिक मनाने के दूसरे दिन से कुसमुंडा क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती प्रियंका सोनवानी लापता हो गई. 2 दिन की खोज के बाद परिजनों ने इस बारे में कुसमुंडा थाने में पुलिस को लिखित में सूचना दी. हाल में ही एक नंबर से आए फोन कॉल के बाद परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है, जिसमें प्रियंका ने खुद को किडनैप करने की जानकारी दी और बचाने की अपील की.
कोयलांचल कुसमुंडा में रहने वाली ममता बाई सोनवानी की 19 वर्षीय पुत्री प्रियंका सोनवानी सामान्य परिवार से वास्ता रखती है, जो 24 अगस्त से लापता है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. कामकाज के लिए घर से निकली थी और उसके बाद फिर घर नहीं लौटी.
प्रियंका की मां ममता ने बताया कि 22 अगस्त को वो अपने सहेलियों के साथ पर्यटन स्थल सतरेंगा पिकनिक मनाने गई हुई थी. वहां से वापस आने के बाद 23 अगस्त को अपने काम पर कुसमुंडा कॉलोनी में झाड़ू पोंछा लगाने के नाम से घर से निकली है. उसके बाद से वो घर नहीं लौटी.
जहां काम करने जाती है, वहां पता किया गया तो पता चला कि वो काम पर ही नहीं आई. फोन करने पर मोबाइल बंद था, उन्हें लगा की किसी रिश्तेदार के घर गई होगी. एक दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं आई तो परिजन आसपास में उसकी तलाश करने लगे, जब नहीं मिली तो इसकी शिकायत तत्काल कुसमुंडा थाने में दर्ज कराई.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/WhatsAp1.jpg?w=1024)
प्रियंका की मां ममता ने बताया कि 30 तारीख की दोपहर प्रियंका के मौसी नेहा के नम्बर पर एक कॉल आया, जिसमें रोते हुए बोली कि मौसी मैं प्रियंका चुलबुली बोल रही हूं. मुझे कोई उठा कर ले आए हैं. उनके पास बंदूक है. मैं बहुत दूर हूं. मुझे बचा लो. मौसी ये कहते हुए फोन कट गया. इसका ऑडियो नेहा ने रिकॉर्ड रखा और इसकी सूचना उसने पुलिस को दी.
ममता ने बताया कि हाल में ही किसी के मोबाइल से प्रियंका ने हम से फोन पर बातचीत की. डरे हुए अंदाज में यह बातचीत हुई, जिसमें प्रियंका के द्वारा खुद को किडनैप करने की बात कही गई. खुद को बचाने के लिए कहा गया.
प्रियंका की मौसी नेहा ने बताया कि फोन कॉल उसी के नंबर पर आया था. बातचीत को हमने रिकॉर्ड किया है, लेकिन जब कुछ देर के बाद उस नंबर पर संपर्क किया गया था, तब से अब तक स्विच ऑफ दिखा रहा है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है.
परिजनों ने इसकी शिकायत कुसमुंडा थाना पुलिस और पुलिस अधीक्षक से की है और परिजनों ने गुहार लगा है कि उसकी बेटी प्रियंका उर्फ चुलबुली को जल्द ही खोज निकाले.
इस मामले में कुसमुंडा थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि पीड़ित परिवार ने युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को दी है. गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-06-at-9.23.35-AM1.jpeg?w=1024)
इसे भी पढ़िए…
- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से, 12 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 3500 किमी की दूरी तय करेंगे कांग्रेसी…
- कैच छोड़ने के बाद Arshdeep Singh हो रहे ट्रोल, लोग कहने लगे खालिस्तानी, समर्थन में आए ये दिग्गज …
- सियासतः राहुल गांधी के बयान को लेकर बचाव में उतरी कांग्रेस, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी बोली- आटा, तेल लीटर में तौला जाए या किलो में, भाव तो सबको है पता
- BREAKING: CM Hemant Soren ने हासिल किया विश्वास मत, BJP ने सदन से किया वॉकआउट, जानिए पक्ष में पड़े कितने वोट ?
- अजीबो-गरीब मामला: मोनिका से राजवीर बनी छात्रा, विश्वविद्यालय में लिंग और नाम परिवर्तन करने दिया आवेदन, नियमों में उलझा प्रबंधन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक