संजीव शर्मा, कोंडागांव। कांग्रेस नेता पारस गोस्वामी जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार ने शाम को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुछ दिन पहले भी पारस गोस्वामी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिला अस्पताल में इलाज किया गया था. उपचार के दौरान ठीक हो गए थे.

कांग्रेस नेता ने की खुदकुशी

पारस काफी लोकप्रिय और हसमुख नेता थे. जैसे है लोगों को उनकी मौत के बारे में पता चला. सबके चेहरे में उदासी छा गई.
कांग्रेस पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में हमेशा आगे रहते थे. इसलिए उन्हें जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार के पद में नियुक्त किया गया था. अपने काम के अलावा लोगों में काफी मिलनसार थे.

इसे भी पढ़ें: हमने निभाई जिम्मेदारी, अब आपकी बारी: लल्लूराम डॉट कॉम/न्यूज 24 में शत-प्रतिशत टीकाकरण, लोगों को दिया ये संदेश

साथ ही अपने परिवार में सिर्फ अकेले कमाने वाले थे. उसके जाने से उनके परिवार में मां के अलावा पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जिसमें लड़की चौथी कक्षा में है, जबकि लड़का अभी 4 साल का है. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है. मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक