मनेंद्र पटेल, दुर्ग। दुर्ग जिले से ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां खुद को पुलिसकर्मी बताकर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने एक महिला से 45 साल पुरानी सोने की चूड़ियां उतरवा लीं और मौके से फरार हो गए। महिला मंदिर से पूजा कर लौट रही थी, तभी आरोपियों ने हत्या की जांच का डर दिखाकर उसे चूड़ियां सौंपने के लिए मजबूर कर दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की है। आपापुरा भोईपारा निवासी पीड़िता शीला जैन रोज की तरह रविवार सुबह दिगंबर जैन मंदिर पूजा-पाठ के लिए गई थीं। सुबह करीब 9 बजे जब वह मंदिर से लौट रही थी। इसी दौरान मंदिर की गली में बाइक सवार दो युवक पहुंचे और स्वयं को पुलिस बताते हुए कहा कि रास्ते में थोड़ी दूर पर हत्या की घटना हो गई है, जिसके कारण जांच चल रही है। ऐसे में जो गहने पहने हुए हैं, उसे छुपा लीजिए। इस पर महिला ने तत्काल सोने की चार चूड़ियां हाथ से निकालीं और रुमाल में बांधने के बाद दोनों तथाकथित पुलिस वालों को सौंप दी। सोने की चूड़ियां मिलते ही दोनों अज्ञात फरार हो गए।

इसके बाद जब पीड़िता को ठगी का आभास हुआ, तब वह देर शाम कोतवाली थाने पहुंची। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में महिला ने बताया कि दोनों आरोपी सिर पर गमछा बंधे हुए थे तथा चेहरे पर मास्क पहने हुए थे। उनकी गाड़ी का नंबर MP 46 ZC ही देख पाई है। कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा अज्ञात दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।