वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। ACCU एवं मस्तुरी पुलिस ने ध्यान भटकाकर चोरी करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने छत्तीसगढ़–ओडिशा बॉर्डर से एक शातिर चोर एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई रकम में से 20 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं।


दरअसल, मस्तुरी क्षेत्र की रहने वाली प्रेम कुमारी कुर्रे ने मस्तुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते 30 दिसंबर को वह अपने घर से अकेली मस्तुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से पैसे निकालने आई थी। बैंक से कुल 1 लाख 2 हजार रुपये निकालने के बाद वह पैदल ही स्टेट बैंक मस्तुरी की ओर जा रही थी। इसी दौरान मेन रोड स्थित संतोष किराना दुकान के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला के कपड़ों पर जानबूझकर कचरा फेंक दिया गया। महिला कपड़े साफ करने लगी और पास ही पेड़ की डाली पर अपना थैला रखकर साड़ी धोने लगी। इसी बीच अज्ञात चोर थैले में रखी पूरी रकम लेकर फरार हो गया।
मामले में पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की, जिससे आरोपियों की पहचान सचिन ध्रुव और एक नाबालिग के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को छत्तीसगढ़–ओडिशा बॉर्डर से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई रकम में से 20,000 रुपये बरामद किए गए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


