मनोज यादव, कोरबा। वन विभाग की अशोक वाटिका में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. मामले में सीएसईबी पुलिस चौकी ने मर्ग कायम किया है. मृतक के परिजनों ने लाश मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

हत्या की आशंका जताए जाने पर एफएसएल डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स को मौके पर बुलाकर आवश्यक जांच करवाई की गई. जिस रस्सी का इस्तेमाल घटना को अंजाम देने के लिए किया गया, इस बारे में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक से भी पुलिस बयान लेगी.

24 वर्ष के दुर्गेश मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की जानकारी अशोक वाटिका क्षेत्र में माणिकबाग कर रहे लोगों को सुबह हुई. उन्होंने एक पेड़ पर उसके शव को लटका देखा. इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई.

कुछ देर के बाद मृतक की पहचान नजदीक के अटल आवास पंप हाउस में रहने वाले दुर्गेश के रूप में की गई. ओम ट्रांसपोर्ट में काम करता था. पिछले कुछ दिनों से परेशान था. उसके मित्र रवि गुप्ता ने बताया कि आए दिन झगड़ा होने के कारण परेशानी की जानकारी उसे दी थी.

मृतक के जीजा प्रमोद शुक्ला ने बताया कि दुर्गेश के द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की खबर मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे. वास्तविक वजह क्या हो सकती है, इस बारे में उन्हें फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

बेटे के फांसी लगाने से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले काम पर नहीं जाने को लेकर सामान्य तरीके से पूछताछ की गई थी. इसके अलावा और कुछ नहीं हुआ.

सीएसईबी चौकी पुलिस के प्रभारी नवल साब ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का है. फिर भी कुछ आशंकाओं के आधार पर एफएसएल के अधिकारी को बुलाकर जांच कराई गई है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच पड़ताल की जाएगी.

बहरहाल, पुलिस ने एफएसएल की शुरुआती निष्कर्ष के आधार पर इस मामले को हत्या मानने की बजाय खुदकुशी करना माना है, जबकि मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों युवक की कुछ लोगों से लड़ाई हुई थी, जिससे कुछ लोग मोहल्ले में डंडे लेकर घूमते थे. इसी को लेकर युवक टेंशन में रहता था. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस सिलसिले में आगे क्या कुछ परिणाम सामने आते हैं.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally