वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी में एक सराफा कारोबारी पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में कारोबारी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कारोबारी पर यह हमला जमीन सीमांकन के दौरान हुआ. यह मामला कोटा थाना क्षेत्र का है.


जानकारी के अनुसार, रितेश ज्वेलर्स के संचालक रितेश सलूजा जमीन सीमांकन के लिए कोटा के पास पहुंचे हुए थे. इस दौरान अजय सिंह और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते कारोबारी रितेश सलूजा पर हमला कर दिया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और रितेश लहूलुहान होकर गिर पड़े. जिन्हें इलाज ले लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हमले के बाद अजय सिंह और उसके साथी मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामले में कोटा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तालाश में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक