रायपुर। राजधानी रायपुर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चिकन सेंटर में पैसे को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली. दुकान से चिकन लेने के बाद ग्राहक और कर्मचारी के बीच पैसे को लेकर बहस इस कदर बढ़ गई कि आरोपी ने कर्मचारी को बेरहमी से पिटाई कर सीढ़ियों से नीचे पटक दिया. गंभीर रूप से घायल कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.


जानकारी के अनुसार, चिकन सेंटर में कार्यरत नरेश कुमार धीवर रायपुर निवासी 20 अप्रैल 2025 को रोजाना की तरह काम कर रहा था. दोपहर लगभग 1:45 बजे खम्हारडीह निवासी सुनील चौहान चिकन खरीदने दुकान पहुंचा. चिकन का वजन करने के बाद जब भतीजे विशाल धीवर ने पैसे मांगे, तो सुनील ने पैसे दे दिया हूं कहते हुए विवाद शुरू कर दिया. जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही गई, तो वह और उग्र हो गया और दुकान में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन को उठा लिया.
मोबाइल वापस मांगने पर सुनील चौहान ने गाली-गलौच करते हुए नरेश धीवर को थप्पड़ जड़ दिया और हाथ मुक्कों से हमला कर दिया. गुस्से में आकर उसने नरेश को धक्का देते हुए दुकान की सीढ़ियों से नीचे पटक दिया. सिर के बल गिरने से नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया. प्राथमिक उपचार के लिए उसे मां शारदा नर्सिंग होम ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे मेकाहारा और फिर डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया.
लेकिन इलाज के दौरान नरेश कुमार धीवर की मौत हो गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी सुनील चौहान को नरेश को जमीन पर पटकते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
देखिये विडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक