शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के बूढ़ा तालाब में बुजुर्ग महिला की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. तालाब के सफाईकर्मियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. प्रथम दृष्टया में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 11 बजे के आस-पास बूढ़ा तालाब में बुजुर्ग महिला की लाश मिली है. बूढ़ा तालाब में सफाई करने वाले कर्मचारियों ने महिला की लाश तालाब में तैरती हुई देखी थी. जिसके बाद तत्काल आनन-फानन में पुलिस को लाश मिलने की सूचना दी गई. पुरानी बस्ती थाना प्रभारी समेत पुलिस जवान मौके पर पहुंचे, इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक मृत महिला की उम्र 60-65 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस को मौके से महिला के शव के पास एक हैंड पर्स मिला है. जिसमें एक युवती की फोटो है. अब पुलिस उस फोटो के आधार पर शव की शिनाख्त में जुटी हुई है. मृत महिला के शव में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं. इसीलिए पुलिस प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या की आशंका जताई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुख्ता जानकारी सामने आएगी.
पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. तालाब के किनारे दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहें हैं. ताकि जिस समय महिला तालाब में कूदी उसका वीडियो सामने आ सके. पुलिस अब अलग-अलग इलाकों के थाना में गुमइंसान की रिपोर्ट भी देखने की तैयारी में है.
बता दें कि आज से 2 माह पहले 31 मई को तेलीबांधा तालाब में मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने डूबकर जान दे दी थी. पुलिस ने जब पूरे मामले की तफ्तीश की तो जानकारी मिली की सुरेश नथानी नाम के व्यक्ति ने खुदकुशी की है. उस घटना को महज 1 सप्ताह भी नहीं बीते थे कि एक और युवक ने तेलीबांधा तालाब में कूदकर एक और युवक ने अपनी जान दे दी थी. घटना 5 जून की थी जब गीतांजली नगर के रहने वाले आशीष नगरिया ने अपना जीवन समाप्त करने के लिए तेलीबांधा तालाब को चुना था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृत युवक पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर था.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक