बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में खौफनाक कत्ल का खुलासा हुआ है. एक कलयुगी पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. इस खौफनाक कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मोटर साइकिल मांगने को लेकर हत्या हुई है. बेमेतरा पुलिस ने कातिल पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला बेमेतरा जिले की ग्राम बिटकुली का है. मृतक किशन साहू की धारदार हथियार से गले में हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने से मौत हो गई. आरोपी नकुल साहू निवासी बिटकुली से पुलिस ने पूछताछ के जरिए अपना अपराध कबूल किया.
बताया कि मृतक उसका पुत्र कहीं भी आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल की मांग करता था. आरोपी पिता द्वारा नहीं दे सकने कहने पर मृतक पुत्र गाली गलौज कर परेशान करता था.
घटना के दिन आरोपी पिता ने पुत्र के गांव जाने कहने पर मोटर साइकिल के बिना नहीं जाना और बात नहीं मानने के कारण आरोपी आवेश में आ गया. गुस्से से पत्थर से फेंक कर सिर को चोट पहुंचाई. मृतक के घायल होने पर हसीआ से गले को काट दिया.
इस खतरनाक वारदात में बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आरोपी को थाना चंदनु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धारा 302 कायम कर विवेचना में लिया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया.