जितेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद। जिले में हुए युवक के अंधे कत्ल (blind murder of youth) की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है. साथ ही मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या महज पैसों के लेन देन के चलते कर दी. यह मामला राजिम थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, राजिम थाना क्षेत्र के चौबेबांधा गांव में बीते बुधवार को युवक तोमन पटेल की लाश मिली थी. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई थी. पुलिस ने संदेह के दायरे में मृतक के दोस्त कमल पाल को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोस्त ने अपना जुर्म कबूल किया.
पैसे न देने पर दोस्त को मौत के घाट उतारा
मृतक तोमन पटेल और आरोपी कमल पाल के बीच दोस्ती थी. आरोपी ने मृतक तोमन पटेल को पांच हजार रुपये दिया था. जिसके बाद आरोपी बार-बार अपने पैसों को मांग करता रहा लेकिन मृतक ने पैसे नहीं लौटाए और आरोपी की बहन को लेकर अश्लील टिप्पणी भी करता था. इन्ही बातों को लेकर आरोपी कमल पाल काफी परेशान रहता था.
23 तारीख की दरमियानी रात को आरोपी और मृतक गांव के ही शीतला तालाब पहुंचे. जहां मौका पाते ही आरोपी ने पास रखे बोल्डर से तोमन के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना मिलते ही राजिम थाना पुलिस ने जांच कर 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें