CG Crime News: रायपुर. पुलिस ने टिकरापारा की एक कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय एक बालिका का अपहरण और रेप के आरोप में गांधीनगर सरगुजा निवासी Facebook Friend, उसके पिता और दोस्त को गिरफ्तार किया है. सवा साल पहले आरोपी किशोर गाइन पिता कन्हैया गाइन 24 वर्ष अपने दोस्तों के साथ कार से रायपुर आया और बालिका को भगाकर ले गया था. दोनों में Facebook के जरिये दोस्ती हुई थी. घरवालों ने उस वक्त अपहरण की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. इधर फेसबुक फ्रेंड ने मांग भरकर बालिका से Shadi कर ली और अपने घर में Wife बनाकर रखा. हाल ही में घरेलू विवाद में बालिका के साथ मारपीट हुई और उसे ज्यादा चोट लगने पर इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. तब मामला पुलिस के पास पहुंचा.

कार लेकर तीन दोस्त आए थे 2024 में रायपुर
टिकरापारा पुलिस के मुताबिक अप्रैल 2024 में आरोपी किशोर रायपुर आया था. उसके साथ दोस्त भी थे. 17 साल की बालिका को शादी का झांसा देकर अपहरण करके ले गए थे. अब उक्त बालिका बालिग हो चुकी है. कथित तौर पर ससुराल में रहते हुए उसके साथ मारपीट की गई. सूत्रों ने दावा किया कि खेती-किसानी से जुड़े आरोपियों के घर में एयरगन से बालिका पर फायर किया गया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान में यह बात आने पर एयरगन भी जब्त कर ली है. मारपीट की घटना में कथित ससुर कन्हैया गाइन, कथित पति किशोर का नाम आया है. अपहरण के वक्त कार में मौजूद किशोर के दो दोस्तों में से एक विक्की उर्फ समर विश्वास की गिरफ्तारी की गई है. रेप और अपहरण के मामले में पति के खिलाफ कार्रवाई जारी है. मां की रिपोर्ट के आधार पर जांच कार्रवाई जारी पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर जांच कार्रवाई जारी है. पीड़िता को निजी अस्पताल में दाखिल कराकर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने लोकल पता लेकर परिजनों से मुलाकात की. उसके बाद बेटी से मिली जानकारी के आधार पर मां ने रिपोर्ट लिखाई. रिपोर्ट है कि नाबालिग का अपहरण करके जबरदस्ती सिंदूर लगाकर लगातार शारीरिक शोषण किया जाता रहा. हत्या करने की नीयत से बालिका पर एयरगन से गोली चलाई गई. पुलिस द्वारा धारा 363, 366, 376 (2) एन, 323, 506, 34, भादवि पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार पिता-पुत्र और दोस्त
