मनेंद्र पटेल, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ग्राम पुरई के खेल मैदान के पीछे पैरावट में एक अज्ञात महिला की अधजली लाश मिली है। घटना ने इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जली हुई लाश देखी और तुरंत इसकी जानकारी सरपंच और पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू की। वहीं फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल से चप्पल और एक धारदार हथियार बरामद हुआ है, जिससे प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि महिला की हत्या कर शव को जलाया गया है। फिलहाल उतई पुलिस मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।