वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बीते दिनों मस्तूरी क्षेत्र के खैरा में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें पैसे के लेन देन में पत्नी के ही रिश्तेदारों ने आपसी सहमति से अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, सास, ससुर और साले को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी के ब्वायफ्रेंड पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, पूरा मामला 8 लाख के पैसे की लेनदेन का है. मस्तुरी क्षेत्र के खैरा में रहने वाले संतोष साहू ने अपने ससुर को करीब साढ़े 8 लाख रुपये बिक्री के नाम पर बिक्रिनामा के रूप में दिए थे. रकम के नाम पर ससुर श्यामलाल साहू और दामाद के बीच आए दिन विवाद होता रहता था.

संतोष अपना रकम वापस मांग रहा था. इसी बात को लेकर संतोष पर उसकी पत्नी राजेश्वरी साहू, ससुर श्यामलाल साहू, सास दशमति साहू और साले योगेंद्र साहू ने लाठी डंडे और चाकू से वार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

इधर ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या के ठीक 1 महीना पहले भी शख्स से मारपीट हुई थी, जिसमें उसका सिर फूट गया था और 16 टांके लगे थे. शिकायत के बाद भी मस्तूरी पुलिस ने ध्यान नहीं दिया.

ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी और गांव के ही रामनारायण यादव के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के मुताबिक इसी वजह से पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था. घटना में भी उक्त युवक शामिल था. इसलिए उसे भी आरोपी बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus