CG Crime News in One Click : बलरामपुर जिले के राजपुर में एक महिला ने शराब के नशे में अपने पति के पेट में लात मारी. इससे उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. इस पर पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद महिला के खिलाफ धारा 302 का केस दर्ज कर लिया है.
रेप के बाद पीड़िता के पिता को कुचलने की कोशिश
लुंड्रा इलाके में एक युवक ने अपनी रिश्तेदार की किशोरी का अपहरण कर अपने घर ले गया. किशोरी को चौबीस घंटे तक अपने घर में रखे रहा और उसके साथ रेप किया. दूसरे दिन उसने किशोरी को उसके घर छोड़ा. इस दौरान किशोरी के पिता से सामना हुआ तो उसने गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की. दहशत में आए पीड़िता के पिता ने दूसरे दिन रिपोर्ट की तो मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता दूसरे गांव की है और उसकी उम्र करीब 16 वर्ष है. आरोपी उसे पहले से जानता था और एक तरफा प्रेम करता था.
पड़ोसी ने महिला को डंडे से पीटा
ग्राम हल्दी में रम्होतीन बाई सिन्हा से मारपीट करने पर वीणा बाई सिन्हा के खिलाफ गुंडरदेही थाने में बुधवार को धारा 294, 323, 506 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक रम्होतीन बाई सिन्हा ने 31 मई को सुबह 11 बजे बाड़ी तरफ जाने पर मालूम हुआ कि लकड़ी का खूंटा हिल रहा है, इस संबंध में चर्चा की तो पड़ोस की वीणा सिन्हा आई और जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया. जिससे सिर, पीठ एवं दोनों हाथ में चोट आई है.
इसलिए हुआ पान ठेला संचालक पर ब्लेड से वार
बालोद ग्राम कनेरी में उधारी में सिगरेट न देने पर पान ठेला संचालक विजय कुमार साहू पर कोमल सिंह नेताम ने ब्लेड से वार कर दिया. जिसके बाद तत्काल गुरूर सीएचसी फिर धमतरी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने इलाज किया. विजय ने बताया कि 31 मई को पान ठेला में सामान बेच रहा था. तभी रात 8.30 बजे संतोष आया और बोला कि गांव के कोमल सिंह नेताम उधारी मे सिगरेट मांग रहा है. उधारी में सिगरेट नहीं दूंगा कहकर मना किया फिर कुछ देर बाद कोमल सिंह नेताम 100 रुपए लेकर आया और सिगरेट दो बोला. सिगरेट खत्म हो गया है बोला तो गुटखा मांगा. 100 रुपए दिया तो गुटखा का 20 रुपए काटकर 80 रुपए वापस कर दिया. जिसके बाद ठेला मे गर्मी लगने के कारण बाहर निकलकर खंभा के नीचे खड़ा हो गया. इसी दौरान उधारी में सामान नहीं देने की बात को लेकर कोमल सिंह ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया और अपने हाथ में रखे ब्लेड से बाएं हाथ के कलाई में वार कर दिया.
दोस्त ने ऐसे की ठगी
एसीसीयू और जामुल पुलिस ने गुरुवार को दोस्त धनेश्वर साहू के साथ ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग दोस्त विक्की निषाद को गिरफ्तार किया है. विक्की ने दोस्त के मोबाइल पर दस्तावेजों के जरिए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) अकाउंट खोला और नया मोबाइल खरीद लिया. ठग ने दोस्त के यूपीआई के जरिए ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के लिए पैसे उड़ा लिए. खाते में बैलेंस चेक करने पर धनेश्वर को अपने साथ हुई ठगी का पता चला. साइबर सेल ने धनेश्वर के मोबाइल की जांच करके विक्की को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. इसके बाद उसने ठगी करने की पूरी तरीका बताया. पुलिस ने बुधवार रात आरोपी के खिलाफ जामुल थाने में धारा 420 के तहत केस दर्ज किया था.
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक 21 मई से 1 जून के बीच उसके बैंक खाते से 46 हजार रुपए ऑनलाइन निकाल लिए गए हैं. दोस्त धनेश्वर के मोबाइल पर बैंक डिटेल समेत अन्य दस्तावेजों की जानकारी मिल गई. दोस्त के मोबाइल पर ईमेल आईडी बनाया. इसके बाद यूपीआई अकाउंट बना लिया, जिसके बाद इस ठगी को अंजाम दिया गया.
ट्रेन से गिरकर पार्सल हमाल की मौत
बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर रेलवे स्टेशन का पार्सल हमाल गुरुवार को अपने गांव जाने के लिए दगोरी रेलवे स्टेशन पहुंचा. वहां ट्रेन से गिरकर उसकी चपेट में आ गया. इससे उसका पैर कट गया. उसके इलाज के लिए पहले बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वहां से रेलवे हास्पिटल रेफर किया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जीआरपी ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है. दगोरी के पास ग्राम उड़गहन का रहने वाला थान सिंह नेताम पिता स्व.ररूहा नेताम 58 वर्ष अनूपपुर रेलवे स्टेशन में पार्सल हमाली का काम करता है. वह अपने गांव जाने के लिए रात में अनूपपुर से रवाना हुआ. बिलासपुर पहुंचने के बाद उसने ट्रेन बदली और दूसरी ट्रेन से दगोरी जाने के लिए निकला. सुबह 10 बजे के लगभग वह दगोरी रेलवे स्टेशन पहुंचा वहां ट्रेन से उतरते समय वह नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसका दोनों पैर कट गया. रेलवे हास्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उस समय उसके परिजन साथ में थे.
सटोरियों के खिलाफ अभियान, 8 गिरफ्तार
जगदलपुर में चल रहे सट्टे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाया. यह अभियान बोधघाट और कोतवाली इलाके में चलाया गया. इस अभियान में पुलिस ने 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी सटोरियों को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. टीम ने कोतवाली थाना अंतर्गत आरोपी रविन्द्र सेठिया निवासी गीदम रोड से 3290 रुपए, कमलजीत कश्यप निवासी नयामुण्डा से 3500 रुपए, विक्की ठाकुर निवासी गांधीनगर वार्ड से 3410 रुपए एवं थाना बोधघाट अंतर्गत आरोपी गौरव तिवारी निवासी राजीव गांधी वार्ड से 5150 रुपए, प्रकाश पानी निवासी नयामुण्डा से 5150 रुपए, महेन्द्र दास निवासी नयामुण्डा से 3300 रुपए, दिनेश राव निवासी रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड से 5450 रुपए एवं युवराज दास निवासी संजय गांधी वार्ड से 5500 रुपए, कुल 8 सटोरियों से 33020 रुपए बरामद कर जब्त किया गया है.
नौकरी के नाम पर 4.52 लाख की ठगी
सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम रक्से में एक युवक ठगी का शिकार हो गया था. पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने उससे 4.52 लाख रुपए की ठगी की थी. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक के. कोरलय्या राजू (40) भिलाई (दुर्ग) का रहने वाला है. आरोपी ने पीड़ित प्रार्थी डाकेश्वर साहू को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. बदले में 4.52 लाख रुपए की डिमांड की. नौकरी पाने की चाह में युवक ने पैसे दे दिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली. फिर जब पीड़ित ने आरोपी के. कोरलय्या राजू से रुपए वापस मांगा, तो वह टाल-मटोल करने लगा. अपना मोबाइल बंद कर दिया. प्रार्थी ने थाने में शिकायत की थी. लोहारा पुलिस ने धारा 420 में आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है.
प्यार, सेक्स और धोखा…
कोरबा के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही युवती को युवक ने पहले तो शादी का झांसा दिया. इसके बाद वह दूसरी लड़की से शादी कर भाग गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले में पाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है. शिकायत के अनुसार दो वर्ष पहले वह कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान उसका सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मंजूर पहरी निवासी अजय दास के साथ जान पहचान हो गई. बाद में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. जिससे दोनों किराए का मकान लेकर एक साथ रहने लगे. आरोपी अजय दास ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर जुलाई 2021 से उसके साथ दुष्कर्म किया. शादी की बात पर बाद में शादी करने की बात करता रहा, लेकिन अब वह किसी दूसरे लड़की से शादी कर उसे छोड़कर भाग गया. पीड़िता ने आरोपी पर धमकाने का भी आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म व धमकाने का केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.