शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के AIIMS में साक्षी दुबे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस इस केस में पुलिस जांच तेज कर दी है. HOD डॉ. नरेंद्र बोदे के खिलाफ पुलिस सरगर्मी से जांच कर रही है. पुलिस साक्षी का मोबाइल CDR निकाल रही है. जल्द कुछ बड़ा खुलासा होने वाला है. पुलिस लगातार सबूत जुटाने में लगी है.

साक्षी का मोबाइल CDR निकाल रही पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एम्स प्रबंधन से एचओडी बोदे के पुराने प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही पुलिस एम्स परिसर के CCTV फुटेज खंगाल रही. पुलिस कल साक्षी के परिजनों से बयान भी ले सकती है.

मामले में आजाद चौक थाना सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि साक्षी दुबे आत्महत्या मामले में जांच की जा रही है. साक्षी के कॉल रिकार्ड्स के सीडीआर भी निकाले जा रहें है. उनके परिजनों के रायपुर आने की सूचना है. साक्षी के परिजनों से भी मुलाकात की जाएगी.

बता दें कि 2 जुलाई को AIIMS में पढ़ रही छात्रा साक्षी दुबे की फांसी पर लटकी लाश मिली थी. हॉस्टल के कमरे में सीलिंग फैन से फंदे पर उसका शव झूलता मिला था. बिलासपुर के जोरापारा में रहने वाली साक्षी रायपुर एम्स में बीएससी पैरामेडिकल की स्टूडेंट थी. वह रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी. वे एम्स परिसर के नर्सिंग हॉस्टल में 6 महीने से रह रही थी, लेकिन किसी कारणवश वह मौत को गले लगी ली. मामले में छात्रा साक्षी दुबे के परिजनों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, ताकि साक्षी को इंसाफ मिल सके.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक