पिथौरा। महासमुंद जिले के किशनपुर हत्याकांड का नाम सुनते ही जहन कांप उठता है. एक ही रात पति-पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. वारदात से परिजनों को जो जख्म मिला, वह अभी तक सूख नहीं पाया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है. हत्याकांड की सही तरीके से जांच नहीं की गई. इसी के चलते असंतुष्ट परिजन  महिला आयोग में शिकायत कर मामले की फॉरेंसिक टीम से जांच कराने की फरियाद लगाई थी.

इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने शिकायत के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ सुनन्दा ढेंगे और अधिवक्ता समीम रहमान मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं. किशनपुर हत्याकांड मामले की जांच के 2 महीने के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि मेरे बेटा, बहू और दो बच्चों के कई कातिल फरार हैं, जिसको पुलिस अभी तक पकड़ नहीं रही है.
पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और आरोपी हैं, उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए. हत्यारों को फांसी होनी चाहिए. मामले की फॉरेंसिक जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

बता दें कि किशनपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र में 30 और 31 मई 2018  की वह काली रात, जिसमें चेतन साहू, उनकी पत्नी योगमाया साहू और दोनों बच्चों की हत्या कर दी गई थी. मृतक चेतन साहू की पत्नी किशनपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पद पर पदस्थ थीं. हत्याकांड के बाद पोस्टमार्टम में मृत महिला का योनी परीक्षण भी नहीं किया गया और न ही महिला चिकित्सक से पीएम कराया गया. पुलिस ने इस हत्याकांड के चालान में फोटोग्राफ्स भी नहीं लगाए थे.

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हत्याकांड से जुड़े दो लोगों को पुलिस विभाग ने गवाह बना दिया है. इससे पहले भी आरोपी सुरेश खुंटे और अखंडल प्रधान का मुख्य गवाह बनाया था. वहीं आरोपी धमेन्द्र बरिहा का नार्को सीडी थाने, एसडीओपी और एसपी तीनों कार्यालयों से गायब है. बार-बार मांगने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था.

परिजनों ने हत्याकांड की जांच सीबीआई और फोरेंसिक से कराए जाने की मांग की थी. उक्त हत्याकांड में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. परिजनों के अनुसार पूरी घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है. मामले की निष्पक्ष जांच कराने वे सीबीआई जांच करवाने और शेष दोषियों को भी गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए- BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात, एक और युवक को बदमाशों ने किया घायल

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक