कोरबा। जिले में आबकारी विभाग की छापेमार कार्रवाई को लेकर कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है. आबकारी टीम पर कई प्रकार के आरोप लग चुके हैं. नया मामला बाकी मोंगरा क्षेत्र से सामने आया है. यहां जामछुआ अरदा गांव में शराब पकड़ने के लिए गई टीम को कुछ नहीं मिला तो उसने संदूक से रुपये निकाल लिए और उल्टे ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है. पीड़ित महिलाओं ने इस बारे में अधिकारियों को शिकायत की है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास शिकायत करने के लिए पहुंची इन महिलाओं का कहना है कि आबकारी विभाग की टीम पिछले दिनों बाकी मोगरा क्षेत्र में आई हुई थी. जामचुवा में सरिता बाई के घर पर उन्होंने शराब की तलाशी ली मौके पर कुछ नहीं मिला तो संदूक की खोजबीन की. उसमें रखे रुपये निकाल कर चलते बने. टीम में महिला और पुरुषकर्मी शामिल थे.
इस मामले की जानकारी होने पर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई. इस दौरान उल्टे आबकारी विभाग की टीम ने ग्रामीणों पर दबाव बनाना चाहा. आरोप लगाए सरिता ने बताया कि उसकी संदूक में 10 हजार रुपये खेती-बाड़ी के काम के लिए रखे हुए थे. इस रकम को हड़प लिया गया है.
मालती ने बताया कि आबकारी विभाग के लोग उसके गांव पहुंचे हुए थे. उनके द्वारा शराब की कार्रवाई के नाम पर गलत तरीके से यह सब कारनामा किया गया. अब की स्थिति में बाकी मोगरा पुलिस यहां वहां उनके बारे में खोजबीन कर रही है. लोगों को डराने-धमकाने में जुटी हुई है.
ग्रामीणों ने इस बारे में अधिकारी को शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के फर्जी मामलों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में अशांति की स्थिति निर्मित होने से बच सके.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक