सुशील सलाम, कांकेर। जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किलेपार से हत्या एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मजदूरी करने आए एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक का शव उसके ही घर के पास खून से लथपथ हालत में, केले और बोरे से ढका हुआ मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान संतु राम देशमुख (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वह बालोद जिले के अंडा गांव का निवासी था और पिछले करीब एक साल से अपने जीजा हेमचंद वर्मा के घर रहकर मजदूरी कर रहा था। शनिवार शाम करीब 3:30 बजे ग्रामीणों ने जब संतु राम का शव घर के पास देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं पुलिस अब मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।