मनेंद्र पटेल, दुर्ग। दुर्ग जिले से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप की घटना हुई है। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भी दो नाबालिग हैं, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नेवई थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की और पीड़िता के बयान के आधार पर साक्ष्य एकत्र किए।

जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया और उन्हें बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है।