संजीव शर्मा, कोंडागांव। नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में सहयोगी रहे एक अन्य नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। यह मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।


यह घटना 17 फरवरी 2025 की रात लगभग 9 बजे की है। पीड़िता एक शादी समारोह में शामिल थी, तभी एक नाबालिग लड़का उसे बातचीत के बहाने शादीघर से बाहर ले गया। बाहर पहले से ही गुडेश्वर मरकाम नामक युवक मोटरसाइकिल सहित मौजूद था। दोनों लड़के, जो स्कूल में पीड़िता के साथ पढ़ते थे और उसे अच्छे से पहचानते थे। उन्होंने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और एक खेत में बनी झोपड़ी में ले गए। वहां से नाबालिग लड़का वापस चला गया और गुडेश्वर मरकाम ने पीड़िता को डरा-धमकाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की शिकायत पर फरसगांव थाने में BNS की धारा 137(2), 65(1), 351(3), 3(5) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक येदुवल्ली अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल एवं एसडीओपी अभिनव उपाध्याय के निर्देशन में थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी गुडेश्वर मरकाम (उम्र 20 वर्ष) को पकड़ा और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद 28 जुलाई को उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं घटना में सहयोगी नाबालिग को भी पुलिस ने निरूद्ध कर लिया है। इसके अलावा अपराध में इस्तेमाल किये गए मोटरसाइकिल को भी जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें