लखनऊ। मशहूर शायर और अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मुन्नवर राना के बेटे को लखनऊ में पुलिस ने बुधवार शाम 6 बजे गिरफ्तार कर लिया. मुन्नवर के बेटे तबरेज राना को पुलिस ने उनके घर से ही गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि अपने चाचा को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए तबरेज ने खुद पर गोली चलवाई थी, लेकिन एक CCTV फुटेज सामने आने के बाद उसकी पोल खुल गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. लालकुआं पुलिस ने ये कार्रवाई रायबरेली कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट की तामिल करवाते हुए की है.

प्रॉपर्टी का था विवाद
जानकारी के अनुसार तबरेज राना और उसके चाचा के बीच काफी लंबे समय से रायबरेली की एक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद से निपटने के लिए और अपने चाचा को फंसाने के लिए तबरेज ने खुद पर भाड़े के गुंडों से खुद पर फायरिंग करवाई. बाद में चाचा पर झूठा आरोप लगा दिया. पुलिस को मामले में कुछ सही नहीं लगा तो गहनता से जांच की गई.

सीसीटीवी से हुआ खुलासा
इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें तबरेज खुद उन शूटरों के साथ ही नजर आया जिन्होंने उस पर हमला किया था. इसके बाद पुलिस को ये स्पष्ट हो गया कि तबरेज ने ही खुद पर फायरिंग करवा कर चाचा को फंसाने की कोशिश की है. इसके बाद उस पर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया.

रायबरेली कोर्ट ने इसके बाद तबरेज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. जिसके बाद लालकुआं पुलिस ने बुधवार शाम को तबरेज को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उससे मामले में आगे की पूछताछ करेगी और उसका साथ देने वाले शूटरों का भी पता लगाया जाएगा.

Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea…

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक