अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड के टॉयलेट में नवजात शिशु का शव मिलने से अस्पताल में सनसनी फैल गई है. इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अस्पताल में इस तरह की लापरवाही अब चर्चे में है. प्रबंधन की नाकामी एक बार फिर उजागर हुई है.

दरअसल, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड के टॉयलेट कई दिनों से जाम होना बताया जा रहा था. इधर अस्पताल प्रबंधन ने आज स्वीपर को बुलाकर सफाई करने को कहा. उसी वक्त सफाई करने के दौरान स्वीपर को टॉयलेट के कंबोर्ड में नवजात बच्चे का शव दिखाई दिया.

स्वीपर ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. इधर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची. नवजात बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं पुलिस अस्पताल में लगे CCTV कैमरे की भी जांच कर कर रही है. इधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यह टॉयलेट कॉमन है, इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि बच्चा किसका है, लेकिन पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला