महासमुंद । कोतवाली थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव में बीती रात एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है. घटना में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. आरोपी कौन है और किस लिए उसने हत्या की. पुलिस के हाथ खाली हैं.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: क्या आपने कभी ऐसा यम्मी, अमेजिंग स्ट्रीट फूड देखा और चखा है ?
दरअसल, बम्हनी गांव निवासी संतोषी यादव वारदात के समय अपने घर में अकेली थी. संतोषी यादव का पति परमानंद यादव महासमुंद जिला सहकारी बैंक में चपरासी के पद में कार्यरत है. वारदात 26 मार्च की है. संतोषी यादव घर में खाना बना रही थी. तभी रात 8 बजे के आसपास एक अज्ञात आरोपी आया.
महिला के साथ हाथापाई
पुलिस के मुताबिक महिला के साथ हाथापाई किया. महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले, तो संतोषी यादव के घर का दरवाजा अंदर से बंद था. उसके बाद पड़ोसियों ने उनके रिश्तेदारों को सूचना दी. जब परिजन आकर देखे, तो आखें फटी की फटी रह गई.
इसे भी पढ़ें: राजधानी में पुलिस ने 222 गुंडों और बदमाशों की कराई परेड, क्रिमनल्स को ये सख्त हिदायत
धारदार हथियार से वार
स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी संतोषी यादव को धारदार हथियार से पेट, आंख और हाथ में कई बार वार किया था. इसके बाद घर के पीछे के दरवाजे से फरार हो गया था. महिला खून से लथपथ पड़ी थी. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ उसके पति को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची. फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में दरवाजा खोलकर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की गई.
वारदात से पुलिस की बढ़ा बेचैनी
मृतिका का पति किसी भी प्रकार के दुश्मनी से इंकार कर रहे हैं. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. पुलिस के जांच में यह तथ्य सामने आया है कि ये लोग कुछ लोगों को उधार पैसे दिए थे. सुबह भी कुछ लोग उधार पैसे लेने आए थे. फिलहाल होली के 2 दिन पहले इस वारदात ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है. पुलिस कई टीम बनाकर हर बिंदु पर जांच कर रही है.