शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर ठगों का कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायपुर में भोले-भाले लोग लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद साइबर ठगी के मामलों में कमी नहीं आ रही है. इन दिनों रोजाना थाने में शिकायतें दर्ज हो रही हैं. शातिर ठग रायपुरवासियों से लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं. आज फिर एक ठगी की वारदात हुई, जिसमें एक डॉक्टर को चूना लगाया गया है.
ये मामला आमानाका थाना इलाके का है. एम्स में कार्यरत डॉक्टर चंदन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उनके पिता रघुनाथबीन से अज्ञात ठगों ने कॉल कर लाखों रुपये का चूना लगाया है. अज्ञात ठग ने स्वयं को SBI लाइफ इंश्योरेंस कर्मचारी बताकर लाखों रुपये पार कर दिया. इन्वेस्टमेंट के लिए स्किम बताकर पैसों के दुगने होने का लालच दिया. फिर किस्तों में अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ज़मा करवा लिए.
डॉ.चंदन ने पुलिस को बताया कि ठग ने उनके परिवार की जानकारी भी पिता से ली. चंदन के परिवार के सदस्य विदेश में भी निवास करते हैं, इसलिए ठग ने रघुनाथबीन को झांसे में लेकर NRI लिंक से जोड़ने और कोरोना के इलाज़ में खर्चे हुए पैसों को भी भारत के नागरिकों को रिफंड मिलने जैसी बातों में फांसकर लाखों रुपए ऐंठ लिए.
डॉ.चंदन के मुताबिक ठग ने पिता को झांसे में लेकर कुल 11 लाख रुपयों से अधिक की राशि ऐंठी है. फिलहाल पुलिस ने 2 मोबाइल नम्बर के धारकों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए है, उसे भी खंगालकर जांच करेगी.
देखिए ये वीडियो-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक