शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर इन दिनों पैसा डबल करने का गेम तेजी से चल रहा है. सटोरिए पुलिस की आंखों में धूल झोंककर पैसा डबल करने का खेल खिला रहे हैं. पुलिस विभाग भी इन अपराधियों को धर दबोचने का प्लान बना लिया है. एक के बाद एक इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. शहर में सट्टेबाज विभिन्न एप, लिंक के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का व्यापार जोरों से संचालित हो रहा है. सटोरियों ने सट्टे का ट्रेंड बदल दिया है. अब सटोरिए कहीं बैठकर नहीं बल्कि शहर में घूम-घूमकर एप और लिंक के माध्यम से सट्टे का व्यापार कर रहे थे. जिसके खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई की है.

पैसा डबल करने का चल रहा था खेल

दरअसल, रायपुर पुलिस ने अवंति विहार इलाके में आधी रात दबिश दी. मल्टी लाइन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में ऑनलाइन एप क्रिकेट मज़ा, क्रिकेट फ़ास्ट लाइव लाइन, क्रिकेट लाइन गुरु एप से सट्टा लगवा रहे थे. पुलिस को भनक लगते ही आरोपियों पर तगड़ा कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक इन दिनों शहर में विभिन्न एप, लिंक के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का व्यापार जोरों से संचालित हो रहा है. सटोरियों ने सट्टे का ट्रेंड बदल दिया है. अब सटोरिए कहीं बैठकर नहीं बल्कि शहर में घूम-घूमकर एप और लिंक के माध्यम से सट्टे का व्यापार कर रहे हैं. सटोरियों द्वारा ऑनलाइन एप के माध्यम से इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के मैच में सट्टा लगवा रहें थे, लेकिन पुलिस ने रेड कार्रवाई कर 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने अलग-अलग दिनों 2 बड़ी कार्रवाई की है.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी सटोरिए खाईवाल में दिलीप चावला, संजय चावला और मेहुल चन्दानी समेत सूरज सिंह राजपूत तेलीबांधा और डीडी नगर निवासी है. सटोरियों के कब्ज़े से 33 नग मोबाइल, एक लेपटॉप, एक मल्टी लाइन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एक टीवी, केलकुलेटर और 15 हजार नगदी समेत 2 लाख 76 का मशुरूक जब्त किया है. तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.

तस्वीर में जो 33 नग मोबाइल पड़ी दिख रही है. वो सिर्फ एक सूटकेस नही बल्कि सट्टा संचालित करने का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसे सटोरियों के भाषा में लाइन कहा जाता है. इस मोबाइल को सटोरिए लाइन में अटैच कर सीधे विदेश से जोड़ते है. जहां उन्हें मैच के पल-पल का भाव मिलता रहता है. कम समय पर ज्यादा मुनाफा कमाने की लालच में लिप्त सटोरियों को लगा कि पुलिस इन तक नही पहुंच पाएगी, लेकिन महज 2 दिनों में ही पुलिस ने पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है. घटना स्थल से पकड़े गए सटोरी तेलीबांधा एवं डीडी नगर के मूल निवासी है.

तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि विभिन्न ऐप, लिंक के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा/जुआ खेलवाने वालों के खिलाफ लगातार दूसरी कार्रवाई की गई है. मुखबिर की सूचना पर अवंति विहार स्थित मकान पर रेड कार्रवाई की गई है, जिसमें ऑनलाइन सट्टा खिलवाते 4 सटोरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में जानकारी निकली की सटोरियों द्वारा हर दिनों लाखों रुपए का कारोबार किया जा रहा था. सटोरियों के कब्जे से 33 नग मोबाइल फोन, 2 नग लैपटॉप, 1 नग इलेट्रॉनिक लाइन, समेत टीवी एवं अन्य सामान जप्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक