पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। राजिम थाना क्षेत्र से पुलिस ने 52 परी के दीवानों को अपनी गिरफ्त में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरसाबांधा गांव में ताशपत्ती में हार जीत का खेल खेला जा रहा है, जिस पर थाना राजिम और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई की गई.  मौके से पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार जुआरियों के पास से पुलिस ने नगद रकम 63,620, 7 मोबाइल फोन जब्त किया है. राजिम और गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में लगातार जुए और जुआरियों का फड़ सजाया जाता रहा है. ऐसे में सूचना पर आज राजिम थाना पुलिस और साइबर सेल की ये कार्रवाई जरूर इन जुआरियों के हौसले पस्त करेगी.

गिरफ्तार किए गए जुआरियों के नाम 

1 वासुदेव पिता चित्रसेन साहू उम्र 29 साल साकिन दर्रा थाना बिरेझर जिला धमतरी, 2. नंद कुमार पिता मनराखन लहरे उम्र 38 साल साकिन थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद ,3. गिरवर पिता बिसौहा साहू उम्र 45 साकिन सुरसाबांधा थाना राजिम जिला गरियाबंद, 4. हेमंत कुमार पिता खोरबहरा साहू उम्र 35 साल साकिन सुरसाबांधा थाना राजिम जिला गरियाबंद , 5. मो0 अनीश पिता नूर मेाहम्म्द उम्र 34 साल साकिन खिसोरा थाना बडे करेली जिला धमतरी शामिल है.

6. कमलेश बंसोड पिता स्व रामभुवन उम्र 50 साल साकिन राजिम सांई मंदिर के पास थाना राजिम जिला गरियाबंद, 7. विकास साहू पिता स्व गोपीचरण साहू उम्र 31 साल साकिन सिवनी थाना कुरूद जिला धमतरी , 8. पवन साहू पिता स्व मोहन साहू उम्र 48 साल साकिन सिर्रीकला थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद, 9. तुलसीराम पिता दयाराम साहू उम्र 43 साल साकिन सुरसाबांधा थाना राजिम गिरफ्तार जुआरियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

उक्त कार्रवाई में राजिम थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य, प्रआर 123 कृष्ण कुमार गिलहरे, पुलिस स्पेशल सेल साइबर सेल के प्रआर 321 अंगद राव, चुणामणी देवता आरक्षक सुशील पाठक, जय प्रकाश मिश्रा, हरीश साहू, रवीन्द्र सिन्हा का विशेष योगदान रहा.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला