शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशे के कारोबार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. IG आनंद छाबड़ा ने पीसी में लाखों के ‘जहर’ बेचने वालों का पर्दाफाश किया है. ब्रॉउन शुगर, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा और चरस के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्कर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. IG आनंद छाबड़ा और SSP प्रशांत अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी है.  नारकोटिक्स सेल गठन के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है.

थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत लोटस हॉस्पिटल के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा और चरस के साथ आरोपी तौकीर अहमद उर्फ बबलू, शेख महबूब, रवि और नारायण दीप को रंगे हाथ पकड़ा गया है.  थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में आरोपी महेन्द्र पटेल को आई-10 कार में ब्रॉउन शुगर और प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है.

नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में ये बड़ी कार्रवाई है. नारकोटिक्स सेल गठन के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है. आरोपी शेख महबूब और रवि नारायण दीप मूलतः ओडिशा के निवासी हैं. आरोपी तौकीर अहमद उर्फ बबलू हत्या के प्रकरण में जेल जा चुका है.

आरोपी महेन्द्र पटेल शराब तस्करी करने के मामले में आबकारी एक्ट के प्रकरण में महासमुंद से जेल निरूद्ध रह चुका है. आरोपियान ओडिशा से ब्रॉउन शुगर, टेबलेट, गांजा एवं चरस लाकर रायपुर में खपाने की फिराक में थे. आरोपियों के कब्जे से ब्रॉउन शुगर, 15 किलो 500 ग्राम गांजा, 240 ग्राम चरस और 7400 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया है.

तस्करी में प्रयुक्त आई – 10 कार क्रमांक सी जी/04/एन ई/4820, पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/के वाय/0367 एवं 03 नग मोबाइल फोन को भी किया जब्त किया गया है. आरोपियों से जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 14,85,000/- रूपये है. आरोपियों के तार दीगर राज्यों के तस्करों से जुड़े होने की संभावना है, जिस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

इस काले व्यवसाय में संलिप्त जो भी नाम सामने आएंगे उनकी भी पतासाजी की जाएगी और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. रायपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के काले व्यवसाय को जड़ से समाप्त करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 109/22 धारा 20बी, 21बी, 21सी नारकोटिक्स एक्ट और थाना मंदिर हसौद में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus