दुर्ग। जिला पुलिस और साइबर सेल इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अपराध पर लगाम लगाने दुर्ग पुलिस ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के माध्यम से ई-कॉमर्स कंपनियों से धारदार चाकू , पिस्टल लाइटर और एयरगन मंगाने वालों से हथियार जमा करा रही है. आकर्षक दिखने वाले घातक हथियारों जैसे- चाकू , पिस्टल – लाइटर मंगाने वालों में अधिकांश नाबालिग और नवयुवकों की संख्या है.
परिजनों की उपस्थिति में शपथ पत्र भरवाकर पुनरावृत्ति न करने की चेतवानी और समझाइश दी गई है.
दुर्ग पुलिस के मुताबिक जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों से 83 नग धारदार चाकू, पिस्टल और अन्य आकर्षक घातक और भयभीत करने वाले शस्त्र जमा कराए गए हैं. पुलिस ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के माध्यम से ई – कॉमर्स कंपनियों से लोगों के द्वारा धारदार चाकू , पिस्टल – लाइटर और एयरगन मंगाए जाने की जानकारी लगातार मिल रही थी, जिसे गंभीरता से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने इन हथियारों का उपयोग अपराध में करने की आशंका पर जब्ती की गई है.
ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर मौजूद ई – कॉमर्स कंपनियों से समन्वय स्थापित कर जिले में धारदार चाकू , पिस्टल – लाइटर और एयरगन मंगाने वालों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था, जिस पर साइबर सेल के माध्यम से ऑललाइन शापिंग साइट्स पर मौजूद ई – कॉमर्स कंपनियों Flipkart , Amazon , Bludart Exp . , Myntra & Shadow fax , Myntra , x press bees , Shree Maruti Courier Services , Ecome Express PVT.Ltd , Delhivery , Fedex , DTDC के स्थानीय कार्यालय प्रमुखों की कन्ट्रोल रूम भिलाई में मीटिंग आयोजित कर जानकारी प्रदाय करने के संबंध में चर्चा की गई.
पुलिस ने बताया कि सभी कंपनियों के मुख्यालय प्रमुखों से भी संपर्क कर समन्वय स्थापित कर जानकारी प्रदाय करने निर्देशित किया गया. जिस पर अब तक Flipkart , Ecome Express PVT.Ltd , Delhivery , Fedex के द्वारा वर्ष 2020-21 में शिपिंग एड्रेस और भेजे गए प्रोडक्ट की जानकारी प्रदाय की गई, जिसमें से सूक्ष्मता से अवलोकन कर धारदार चाकू , लाइटर – पिस्टल और एयरगन मंगाने वालों को चिन्हित किया गया.
इसके बाद इनकी विस्तृत जानकारी नाम पता और मोबाइल नंबर के आधार पर थानावार बांटकर संबंधित थाना, चौकियों के माध्यम से कुल 70 चाकू , 1 कुल्हाड़ी, 1 चापड़ , 1 कटार, 8 पिस्टल और 2 एयर गन अब तक जमा करवाए गए हैं. तस्दीकी अभियान के दौरान उक्त सामाग्रियों को मंगाने वालों में अधिकांश संख्या नाबालिगों और नवयुवकों की पाई गई, जो कि लॉनलाइन शॉपिंग साइट्स पर आकर्षक धारदार चाकू , पिस्टल लाइटर और एयरगन से आकर्षित होकर उसे मंगवाए थे.
दुर्ग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के ई – कॉमर्स कंपनियों के आकर्षक प्रोडक्ट बटनदार चाकू , धारदार घातक चाकू / गुप्ती , पिस्टल लाइटर और एयरगन जैसे डरावने हथियारनुमा प्रोडक्ट न मंगवाएं.
देखिए वीडियो-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक