कोरबा। उर्जाधानी में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. गुनहगारों में पुलिस का खौफ नहीं रहा. इस बात का ताजा उदाहरण कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां बीती रात ट्रेन से उतरे एक व्यक्ति को सस्ते में ऑटो दिलाने का झांसा देकर पांच युवकों ने टूल लिया. अपराधियों ने नकदी रकम, मोबाइल और बैग छीन लिया. इसके बाद अब पुलिस ने डकैतों का जुलूस निकाला है.
कोरबा पुलिस ने निकाला डकैतों का जुलूस
दरअसल, चुईया निवासी बुधराम कंवर ट्रेन के माध्यम से रात करीब ढाई बजे नैला से कोरबा स्टेशन पहुंचा था. इस दौरान पांच युवक उसके पास पहुंचे. घर जाने के लिए सस्ते में ऑटो दिलाने की बात कहते हुए उसे नहर के पास ले गए. मारपीट करते हुए 6 हजार रुपए नकदी रकम, उसका मोबाइल और बैग की डकैती कर ली.
प्रार्थी रात में ही कोतवाली पहुंचा और और शिकायत दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए हरकत में आई पुलिस ने छानबीन शुरू की सुबह होते तब सभी आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गए सभी युवक धनवार पारा के निवासी हैं, जिनके नाम किशन, राघव,रोहित, मुकेश और विकास है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से पूरा माल बरामद कर लिया गया है. आरोपियों में खौफ पैदा करने पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला. रानीधराज कुंवर अस्पताल से लेकर बस स्टैंड होते पैदल कोतवाली लाया गया. इस दौरान सभी राहगीरों की नजर आरोपियों पर थी.
डकैती के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी आद्तन अपराधी हैं. उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज है कि नहीं इस बात की जांच की जा रही है. वारदात के कुछ घंटों बाद ही जिस तरह से पुलिस ने मामला सुलझा लिया. उसकी चारों तरफ काफी तारीफ हो रही है. चुईया निवासी बुधराम कंवर को 6 हजार रुपये नकद, मोबाइल और बैग मिल गया है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक