कवर्धा में महीने भर पहले लोहारा चाैक पर लगे धार्मिक झंड़े को निकालकर फेंकने और दो समुदाय के बीच विवाद पैदा करने वाले आरोपियों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. इस मामले के दो प्रमुख आरोपी सलमान खान और रेहान उर्फ साहिल खान के खिलाफ शिंकजा कसने की बारी है.

इन दोनों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कबीरधाम की रिपोर्ट पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा-3, 6 के अन्तर्गत कार्रवाई  कर जिला बदर करने का नोटिस जारी किया है. दोनों आरोपियों अशांति फैलाने संबंधी मामले में अदालत से जमानत मिल गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई होना तय है.

सलमान के खिलाफ नोटिस में गंभीर तथ्य

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने इस संबंध में 5 नवंबर को पेश किए गए प्रतिवेदन में कहा कि 3 अक्टबर को लोहारा नाका कवर्धा में डिवाईडर में लगे धार्मिक झण्डा को निकालकर फेंक देने पर दो समुदाय के लोगों के बीच गाली-गलौज, मारपीट कर, सांप्रदायिक दंगा कर निजी और शासकीय संपत्ति को तोडफोड़ कर नुकसान पंहुचाने समेत कई आरोप हैं. कवर्धा शहर का सांप्रदायिक साैहार्द बिगाड़ने पर आपके खिलाफ थाना कवर्धा में अलग अलग धाराओं के तहत अपराध कायम किए गए हैं. इसकी जांच की जा रही है.

इस घटना के बाद नगर में लोक शांति स्थापित करने के लिए जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर जिला कबीरधाम के द्वारा 3 अक्टूबर को कवर्धा नगर में धारा 144 लागू किया गया जो अब भी लागू है. 3 अक्टूबर को घटित घटना के विरोध में एक विशेष समुदाय के समर्थकों द्वारा 5 अक्टूबर 21 को कवर्धा शहर में धरना प्रदर्शन, चक्काजाम कर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कबीरधाम के आदेश का उल्लंघन कर नगर के दूसरे समुदाय के विभिन्न मोहल्लों में जाकर सांप्रदायिक नारेबाजी की.

सलमान और रेहान के अलावा भी कई और लोगों पर हो सकती है जिलाबदर की कार्रवाई !

एक समुदाय के लोगों के घरों में दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ कर और शासकीय संपत्ति को तोडफोड़ कर सांप्रदायिक दंगा किए हैं. प्रकरण में सलमान आरोपी है. पांच अक्टूबर को घटना के बाद कवर्धा जिला की शांत छवि प्रभावित हुई है. उक्त घटना के बाद से ही दो समुदाय के बीच सामाजिक सौहाद्र बिगड़ा है, दोनों पक्षों में आक्रोश व्याप्त है, स्थिति संवेदनशील बनी हुई.

रेहान पर भी जिला बदर का फंदा

मामले के दूसरे आरोपी रेहान उर्फ साहिल खान के खिलाफ जारी नोटिस में उसके द्वारा अपराध में की गई. भागीदारी से संबंधित तथ्य सामने लाए गए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह आरोपी भी सलमान के साथ वारादात में पूरी तरह शामिल था. इस आरोपी के खिलाफ भी -छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा-3, 6 के अन्तर्गत कार्रवाई कर जिला बदर करने की अनुशंसा की गई है. कहा गया है कि 5 अक्टूबर की घटना के बाद कवर्धा की शांति छवि प्रभावित हुई है.  रेहान व सलमान के लिए नोटिस में कहा गया है कि इन परिस्थितियों में उऩका जिले के अंदर रहना कठिन परिस्थिति पैदा कर सकता है. इस संंबंध में शहर के सभा अपराधियों के रिकार्ड निकाले जा रहे हैं. इनके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus